बनबसा। टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनबसा में एक चलती हुई बाइक में अचानक आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से मोटर साइकिल को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब छह बजे एनएच से लगे बनबसा के पाटनी तिराहे के पास एक बाइक (यूके03बी/0476) में आग लग गई। बाइक चंदनी के बहादुर चंद की थी। टनकपुर से तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया। इससे बड़ा नुकसान बच गया। आग बुझाने वालों में फायरमैन राजेंद्र नाथ, कृष्णा सिंह, राजेंद्र सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, उमेश सिंह, हरविंदर सिंह शामिल रहे।