चंपावत। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर आए द्वितीय मतदान अधिकारी द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया जिससे प्रशिक्षण में बाधा पैदा होने के साथ अफरा- तफरी मच गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के अनुसार उक्त मतदान कर्मी जीआईसी धुनाघाट में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है जिसके विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है तथा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद प्रशिक्षण की कार्रवाई पूर्ववत शुरू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने कर्मचारियों को इस प्रकार के आचरण से बचने की सलाह देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS